England announces Test Squad for Sri Lanka tour, Ben Stokes, Jofra Archer rested| Oneindia Sports

2020-12-12 75

England cricket selectors on Friday recalled Jonny Bairstow to the Test squad for next month's series in Sri Lanka but rested Ben Stokes and Jofra Archer. Bairstow, 31, has played just one of England's 12 Test matches since the 2019 Ashes and lost his Test central contract in September. Fast bowler Archer and all-rounder Stokes are not part of the 16-man squad but will return in February for the Test series against India.

बेन स्टोक्स श्रीलंका दौरे से बाहर हैं. बेन स्टोक्स को निजी कारणों की वजह से इस दौरे में जगह नहीं मिली है. बेन स्टोक्स को फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने छुट्टी दी है. चूँकि, उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. बेन स्टोक्स के पिता का निधन हो गया है. वो ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे. इसी साल की शुरुआत में बेन स्टोक्स को उनके पिता की इस बीमारी के बारे में पता चला था. इतने दिनों से वो बेन स्टोक्स से छिपाते आ रहे थे. इसके बाद बेन स्टोक्स लगातार अपने पिता जी के साथ थे. बेन स्टोक्स के पिता के निधन की वजह से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है. वो अपने पिता को बहुत चाहते थे. लिहाजा, इस मुश्किल समय में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और पूरे खिलाड़ी बेन स्टोक्स के साथ हैं.

#BenStokes #JofraArcher #England